#Rohtak #GandharaVillage #Shot #Suicide #Murder <br />Rohtak का Village Gandhara Friday को एक बार फिर bullets से गूंज उठा। शुक्रवार दोपहर युवक ने अपनी भाभी उर्मिला और महिला सरपंच की सास चंद्रो को By Shot खुद को भी गोली मार ली। तीनों को PGI में लाया गया, जहां रमेश की मौत हो गई। वारदात से ग्रामीण सकते में है। इस मामले में किसी तरह का बड़ा विवाद नहीं बताया जा रहा है। सांपला पुलिस छानबीन कर रही है।